Jan 21, 2025, 11:19 AM IST

 घूमने के शौकीन "शिव बजरंग धाम" को फैमिली संग विजिट करना न भूलें!

Arti

शिव बजरंग धाम कानपुर देहात जिलें में स्थित वर्षों पुराना धार्मिक स्थल है.

कानपुर देहात उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो अपने खूबसूरत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र  है.

यह रेलवे स्टेशन रूरा से 2 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां से आप आसानी सं ऑटो या टैक्सी से जा सकते हैं.

शिव बजरंग धाम दरअसल किशुनपुर क्षेत्र में स्थित एक पांच सौ साल पुराना एक बरगद का पेड़ है.

जो अपने स्टेम रूट के साथ के साथ खड़ा हुआ है. जिसकी जड़े अब पेड़ का रुप लेने लगी हैं.

यह वृक्ष वर्षों पुराना होने की वजह से चारो तरफ प्राकृतिक सुन्दरता से घिरा हुआ है.

जिसकी वजह से यह जगह पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. यहां पर आप फोटोग्राफी भी कर सकते हैं

अगर आप भी कानपुर देहात जा रहे हैं तो एक बार शिव बजरंग धाम को विजिट जरूर करें.यह एक शांतिपूर्ण स्थल है. जहां पर जाकर आप फैमिली या दोस्तों के साथ इन्जॉय कर सकते हैं.