Jan 9, 2025, 04:32 PM IST

आजादी के संग्राम की गवाही देता है कानपुर देहात का ये शुक्ला तालाब

Kamesh Dwivedi

भारत को आजाद कराने के लिए लोगों ने बहुत लड़ाईयां लड़ी. और अपने प्राण की भी चिंता नहीं की.

उत्तर प्रदेश में भी कई ऐसी स्वतंत्रता संग्राम की ऐतिहासिक घटनाएं घटी हैं, जिसकी कहानियां लोगों को गौरवान्वित करती हैं.

आज हम जानेंग यूपी के कानपुर देहात जिला के बारे में, जहां का शुक्ला तालाब आजादी के संग्राम की गवाही देता है.

यह शुक्ला तालाब कानपुर देहात के अकबरपुर इलाके में स्थित है.

बताया जाता है कि 1858 में अकबरपुर में शुक्ला तालाब के समीप अंग्रजों ने शाहपुर की रानी के सात विश्वसनीय क्रांतिकारियों को फांसी पर लटका दिया था.

साल 1857 की तात्या टोपे के साथ शाहपुर की रानी की अगुवाई में अग्रंजों के खिलाफ जंग छेड़ी.

जिसमें अकबरपुर के क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के दांत खट्ट कर दिए थे. इस दौरान तात्या टोपे रानी की अगुवाई में अंग्रेजों को सचेंडी तक खदेड़ कर रख दिया था.

नाना साहब को पकड़ने की सूचना जब राजा विजय सिंह को मिलती है, तो उनकी सेना ने छापामार युद्ध में अग्रजों को मौत के घाट उतार दिया था और कुएं में शव दफना दिए थे.