Jan 3, 2025, 09:57 AM IST
एल्युमिनियम बर्तनों के लिए मशहूर है यूपी का ये जिला
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश राज्य में तमाम प्रकार की चीजें फेमस है, कई जिले ऐसे हैं जो अपनी कुछ चीजों की वजह से जाने जाते हैं.
आज जानेंगे उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात जिला के खास प्रोडक्ट के बारे में...
यूपी का कानपुर देहात एल्युमिनियम बर्तनों के लिए जाना जाता है. कानपुर देहात का पुखरायां क्षेत्र इसके लिए प्रसिद्ध है.
एल्युमिनियम धातु एक हल्की धातु है, जिसकी थर्मल कंडक्टिविटी बहुत अच्छी होती है.
एल्युमिनियम धातु शीट या अन्य रूपों में पाया जाता है, जिसे अन्य धातुओं के साथ मिश्रित करके उत्पाद तैयार किए जाते हैं.
इस धातु से कटोरी, ग्लास, चम्मच, भगोना और स्टील के विभिन्न उत्पादों को तैयार किया जाता है.
इसको निर्माण करने में कई लोगों को रोजगार मिलता है, जिससे उनकी जीविका को अच्छे खासे पैसे मिल जाते हैं.
इसके उत्पादों को कानपुर देहात के अलावा भी कई जिलों और राज्यों में भेजा जाता है. जो हर किचन में अपनी शोभा बढ़ाता है.
कृषि पर आधारित यह जिला एल्युमिनियम के उत्पादों को भी अच्छी मात्रा में निर्मित करता है.
Next:
यूपी के इस शांत जगह 'दधीचि कुण्ड' जाना न भूलें!
Click for More..