Dec 26, 2024, 10:34 AM IST
दधिचि कुण्ड, यूपी की एक पवित्र और शांत जगह है. साथ ही यह हिन्दू धर्म की पौराणिक स्थलों की केन्द्र भी रहा है.
यह कुण्ड मिश्रिख क्षेत्र में स्थित है, जो नैमिषारण्य से 12 किमी. की दूरी पर है. यह पश्चिम सीतापुर, हरदोई रोड पर स्थित है.
इस कुण्ड का संबंध महर्षि दधिचि से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि महर्षि दधिचि ने देवताओं की रक्षा के लिए अपनी अस्थियों का यहीं पर दान किया था.
इसके चारों फैली प्रकृतिक सुन्दरता दूर से ही लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है.
इसी कुण्ड के पास दधिचि मंदिर भी बना है. जो बेहद शांत और सुकून भरा स्थल है
दधिचि कुण्ड की मान्यता है, कि इस कुण्ड में दुनिया के सभी तीर्थ स्थलों का पानी मिला हैं, जिसकी वजह से इसमें स्नान करने से एक साथ सभी तीर्थ स्थलों का पुण्य मिल सकता है.
कहा जाता है कि इस कुण्ड में स्नान करने से सभी दुखों का अंत हो जाता है. और मानसिक शांति मिलती है.
अगर आप भी धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन हैं, तो एक बार फैमिली के साथ घूमने जरूर जाएं .