Apr 16, 2025, 09:58 AM IST

गोंडा से महज 630 किमी. पर मौजूद हैं ये खूबसूरत जगहें, जो कराएंगी आपको जन्नत का एहसास !

Arti

गोंडा उत्तर प्रदेश के उत्तर-पूर्व में स्थित एक खूबसूरत जिला है. 

यहां पर न सिर्फ धार्मिक और ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, बल्कि पर्यटन के लिए भी यह शहर महत्वपूर्ण है.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां से महज कुछ किमी. की दूरी पर घूमने की कई आकर्षक जगहें मौजूद है.

मसूरी उत्तराखण्ड में स्थित ये जगह पर्यटकों की पहली पसंद है. यहां पर आप सुरकंडा देवी और गन हिल्स की चोटियों आदि जगहों पर घूम सकते हैं .

नैनीताल ये उत्तराखण्ड के कुंमाऊ की पहाड़ियों के बीच बसा एक जगह है, जहां पर आप बर्फीली चोटियां, प्राकृतिक झील और एडवेंचर का आनंद ले सकते हैं

हरिद्वार यहां पर आप कई मशहूर धार्मिक स्थलों के दर्शन कर सकते हैं, जैसे चंड़ीदेवी मंदिर, दक्षेश्वर महादेव मंदिर और मनसा देवी आदि.

ऋषिकेश यह उत्तराखण्ड के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है, जो हरिद्वार से लगभग 30 किमी. की दूरी पर स्थित है.

औली यह प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक खूबसूरत जगह है, यहां जाकर आप नंदा देवी, औली झील और जोशी मठ जैसी जगहों पर सैर कर सकते हैं.

इन जगहों पर लाने के लिए आप गोंडा या दूरे शहरों से आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं.