Jan 10, 2025, 07:20 AM IST
यूपी के इस जिले में गूंजी थी बेहमई कांड की गोलियां, दहशत में थे लोग
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश में कई कहानियां प्रसिद्ध हैं, कुछ कहानियों ने तो इतिहास में हाहाकार मचा दिया था.
आज हम आपको यूपी के कानपुर देहात में चल रहे हैं, जहां के बेहमई कांड ने पूरे कानपुर में दहशत फैला दी थी.
यह कहानी फूलन देवी से जुड़ी है, जो एक सांसद के रूप में भी रह चुकी हैं.
14 फरवरी 1981 का वो दिन था, जब फूलन देवी अपने कुछ डाकुओं के साथ कानपुर देहात जिला के राजपुर ब्लॉक में यमुना किनारे गांव पहुंचती हैं.
वहां फूलन देवी कुल 40 लोगों के साथ घोड़े पर सवार होकर पहुंचती हैं, और उनके पास बंदूके भी होती हैं.
यह बात पूरे गांव में तेजी से फैल जाती है, और लोगों के अंदर एक डर का माहौल हो जाता है.
असलहा धारी सभी डकैतों ने गांव वालों को खूब परेशान किया, फिर 24 लोगों को अलग एक टीले पर ले जाते हैं.
और उन सभी 24 लोगों को डाकुओं ने गोलियों से भून डाला, जिसमें 20 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग बच गए.
इसमें श्यामबाबू नाम के आदमी को कोर्ट ने आरोपी माना. और उसे उम्रकैद की सजा 2015 में सुनाई गई.
Next:
भूप सिंह के क्रांतिकारी संघर्षों से गौरवान्वित है अमेठी जिला
Click for More..