Jan 7, 2025, 05:03 PM IST

 भूप सिंह के क्रांतिकारी संघर्षों से गौरवान्वित है अमेठी जिला

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य का अमेठी जिला अपने ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों के लिए जाना जाता है.

1857 की क्रांति विश्व स्तर तक प्रसिद्ध है. ये भारतीय इतिहास में एक अलग पहचान रखता है.

आइए जानते हैं आज अमेठी जिले के कोहरा के तालुकदार भूप सिंह के योगदान की कहानी.

1858 में चल रहे कादूनाला युद्ध में बाबू भूप सिंह अपनी सैन्य टुकड़ी के साथ शामिल हुए, जिसमें दोनों तरफ से कई सैनिक मारे गए.

वहां स्थित वो कुआं आज भी मौजूद है, जहां सैनिकों के कटे सिर से भूमि लहूलुहान हो गई थी.

फिर अंग्रेजों की सेना कोहरा गांव आती है, और स्थानीय लोगों पर अत्याचार करती है. 

कादूनाला में भयंकर युद्ध होता है, जिसके कारण कहा जाता है कादूनाला का पानी खून से लाल हो गया था.