Dec 31, 2024, 05:08 AM IST

हरदोई के इन पर्यटन स्थलों की करें सैर, जो है यहां की पहचान 

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में हरदोई जिला की कुछ जगहों हैं जहां आपको घूमने के लिए जरूर जाना चाहिए.

हरदोई का नाम भगवान विष्णु के नाम पर पड़ा है, जिसका पुराना नाम हरिद्रोही था.

आज जानेंगे हरदोई जिले की उन जगहों को, जहां पर नए साल पर भी आप जा सकते हैं.

बाबा मंदिर इस मंदिर के बारे में कहा जाता है कि 400 साल पहले अपने आप मंदिर जमीन से बाहर आ गई थी.

श्रवण देवी शक्तिपीठों में इसे भी एक शक्तिपीठ में माना जाता है. कहते हैं कि यहां पर देवी सती का कान गिरा था. इसी कारण इस मंदिर को नवरात्रि में खूब पूजा जाता है.

प्रल्हाद कुंड मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि यहीं पर प्रल्हाद की बुआ उन्हें लेकर हवन कुंड में बैठ गई थी. तबसे इस जगह को पूजा जाने लगा.

बेलाताली पार्क इस जगह पर  सुबह-शाम लोग सैर करने आते हैं. यहां मौजूद ताल में आपको कई मछलियां देखने को मिल जाएंगी.

राम-जानकी मंदिर इस जगह पर सीता-राम का एक भव्य मंदिर स्थापित है. इस जगह को खूबसूरत माना जाता है.

हत्या हरण तीर्थ इस जगह पर स्नान करने से ब्रह्मदोष से मुक्त हो जाता है. कहा जाता है कि रावण का वध करने के बाद इसी जगह पर राम भगवान ने  स्नान किया था.