Dec 30, 2024, 11:57 AM IST

सुल्तानपुर के इन व्यंजनों को खाकर, हो जाएंगे स्वाद के दीवाने

Kamesh Dwivedi

अगर आप खाने-पीने के शौकीन है, तो उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के खाने को जरूर खाएं

आइए जानते हैं आज यहां कि कुछ खास खान-पान के बारे में, जो यहां के स्थानीय लोगों की पसंद है.

ताजी कचौड़ी सुबह-सुबह की भागदौड़ में लोग ताजी कचौड़ी और सब्जी खाना पसंद करते हैं, जो वहां की पहचान है.

गोलगप्पा  सुल्तानपुर का मसालेदार गोलगप्पा लोगों की जीभ का स्वाद बढ़ाने का काम करता है.

बर्फी मिठाई के शौकीनों के लिए सुल्तानपुर की मिठाई बर्फी स्वाद के मामले में एक नंबर कही जाती है. जो बाहरी लोगों की भी पसंद बना रहता है.

पराठा देसी घी में बने पराठे भी यहां सुबह शाम के नाश्ते में लोगों के स्वाद को बढ़ाने का काम करती हैं.

चाट यहां की आलू टिक्की और टमाटर चाट भी लोगों की पसंदीदा चीजों की सूची में शामिल है.