घूमने के शौकीन हरदोई की इन खूबसूरत जगहों पर जाना न भूलें!
Arti
अगर आप भी अपनी भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान है, और किसी ऐसी जगह की तालाश में हैं तो शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर हो, तो आप सही जगह पर आए हैं.
हरदोई यूपी का एक खूबसूरत जिला है. यह लखनऊ से 110 किमी की दूरी पर स्थित है.
हरदोई जाने के लिए आप ट्रेन या बस से आसानी से जा सकते हैं. हरदोई रेलवे स्टेशन राजधानी लखनऊ के विभिन्न रेलमार्गों से जुड़ा हुआ है.
बता दें कि हरदोई की इन जगहों पर आप फैमली या दोस्तों के साथ जाकर प्राकृतिक सुन्दरता का आनंद ले सकते हैं
सांडी पक्षी विहार हरदोई में सांडी पक्षी विहार की स्थापना 1990 में हुई थी. यह 309 वर्ग किमी. में फैला है, जो लगभग हजारों पक्षियों का घर है . यह लखनऊ 19 किमी की दूरी पर स्थित है.
राजा नरपत सिंह स्मारक यह स्मारक, हरदोई के माधौगढ़ कस्बे से दो किमी. दूरी पर रूइया गढ़ी गांव में स्थित है. राजा नरपत सिंह यहां के राजा थे. और इस खूबसूरत स्मारक में राजा नरपत सिंह की प्रतिमा लगी हुई है.
बाबा मंदिर यह हरदोई का सबसे फेमस मंदिर है, यह प्रह्लाद धाट से थोड़ी दूर पर स्थित है. इसकी स्थापना 1949 में की गई थी.
प्रह्लाद घाट यह एक धार्मिक स्थल है, यहां पर भगवान नरसिंह की प्रतिमा स्थापित की गई है.
अगर आप भी हरदोई जाने के बारे में सोच रहे हैं तो इन खूबसूरत जगहों पर एक बार जरूर जाएं.