Dec 30, 2024, 08:41 PM IST

घूमने के शौकीन हैं ,तो सुल्तानपुर की इन जगहों पर विजिट करना न भूले!

Arti

अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं, और यूपी में कहीं घूमनें की जगह खोज रहे हैं, तो सुल्तानपुर आपके लिए बेस्ट जगह है.

यह लखनऊ से 140 किमी. की दूरी पर स्थित है. सुल्तानपुर जानें के लिए आप बस और ट्रेन दोनों से जा सकते हैं.

बता दें कि सुल्तानपुर एक खूबसूरत शहर है.यह जिला प्राकृतिक सुन्दरता के साथ धार्मिक स्थलों के लिए भी जाना जाता है.

इन जगहों पर आप अपने फैमिली या दोस्तों के साथ जाकर आनंद ले  सकते हैं.

गौरीशंकर धाम यह धाम शाहपुर के पास में स्थित है. यहां पर सावन के महीने में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ होती है. 

धोपाप मंदिर यह सुल्तानपुर का 250 साल पुराना एक ऐतिहासिक मंदिर है. यह मंदिर अपने वास्तुकला और शांत महौल के लिए जाना जाता है. जो सुल्तानपुर शहर से 32 किमी. दूर सुल्तानपुर-जौनपुर रोड पर स्थित है.

बिजेथुआ महावीरन धाम बिजेथुआ महावीरन धाम, हनुमानजी को समर्पित धाम है.यह धाम सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील में स्थित है.

सीताकुण्ड घाट सीताकुण्ड घाट, सुल्तानपुर शहर के गोमती नदी के किनारे स्थित है. यह वही स्थल है, जहां पर भगवान राम वन जाते समय माता सीता और  लक्षमण के साथ रात्रि में विश्राम किए थे.

अगर आप भी सुल्तानपुर जा रहे हैं तो प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर इन शांतिपूर्ण धार्मिक स्थलों पर घूमने जरूर जाएं .