Mar 11, 2025, 10:36 AM IST

साम्राज्ञी विक्टोरिया की याद में बनी है यूपी की ये आकर्षक इमारत !

Arti

अगर आप भी ऐतिहासिक धरोहरों को जानने की रूचि रखते हैं तो हरदोई की ये आकर्षक इमारत को विजिट करने जरूर जाएं

आइए जानते हैं की इस हरदोई की इस ऐतिहासिक इमारत के बारे में, जो विक्टोरिया हॉल के नाम से प्रसिद्ध है.

इस खूबसूरत इमारत का निर्माण ब्रिटिश काल के दौरान 1886 में महारानी विक्टोरिया की याद में बनवाया गया था

विक्योरिया हॉल की वास्तुकला इतनी खूबसूरत है कि ये पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

इस आकर्षक इमारत के पास ही एक घंटाघर भी मौजूद है, जो आज भी सही समय बताता है.

यहां जाने के लिए आप हरदोई शहर से आसानी सं बस या टैक्सी से जा सकते हैं.

अगर भी इतिहास से जुड़ी चीजों में रूचि रखते हैं और हरदोई जा रहे हैं तो एक बार विक्योरिया हॉल घूमने जाना न भूलें.

यहां जाकर आपको इतिहास से जुड़े सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर को जानने का मौका मिलेगा, जो हमें ब्रिटिश काल की याद दिलाता है.