घूमने का मन है तो यूपी की ये खूबसूरत जगहें हैं बेहतरीन, सैर पर जाना न भूलें
Arti
उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा शहर है, जो न सिर्फ अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए बल्कि पर्यटन स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है.
उन्हीं जगहों के लिए यूपी के कई ऐसे शहर हैं जो पर्यटन के लिए काफी फेमस है.
जैसे प्रयागराज, लखनऊ, वाराणसी और गोरखपुर आदि हैं. इन जगहों पर जाने के लिए आप आसानी से बस या ट्रेन से आसानी से पहुंच सकते हैं.
आइए जानते हैं वाराणसी में मौजूद पर्यटक स्थलों के बारे में, जो प्रयागराज से महज 3 घंटे की दूरी पर और वाराणसी से 8 किमी. पर मौजूद हैं.
थाई मंदिर, सारनाथ
इस मंदिर की वास्तुकला काफी खूबसूरत है जो बगीचे के बीचो-बीच में बना है. यहां के आस-पास का माहौल इतना आकर्षक है कि पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
डियर पार्क
हरियाली से भरपूर यह एक मनमोहक पार्क है जो सारनाथ से एक किमी. दूरी पर सिंहपुर गांव में स्थित है.
तिब्बती मंदिर
यह सारनाथ में बना एक बौद्ध मंदिर है. इस मंदिर में चीन, थाईलैंड, तिब्बत और जापान से लोग घूमने के लिए आते हैं
धामेक स्तूप
यह सारनाथ में बना बौद्ध धर्म का उल्लेखनीय संरचना है, यहां पर भगवान बुद्ध ने अपना पहला उपदेश दिया था.