Mar 11, 2025, 12:57 PM IST
प्रकृति और एडवेंचर का अनोखा संगम है हरदोई का ये आश्रम, सैर पर जाना न भूलें !
Arti
अगर आप भी इन वीकेंड कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं.
तो प्रकृति और एडवेंचर से भरपूर हरदोई की ये जगह दोस्तों और फैमिली के साथ घूमने के लिए बेहतरीन है
हरदोई की इस आकर्षक जगह को धोबिया आश्रम के नाम से जाना जाता है.
यहां पहुंचने के लिए आप आसानी से बस या निजी साधन से जा सकते हैं. आइए जानते हैं इस आकर्षक जगह के बारे में-
यह आश्रम हरदोई शहर से लगभग 40 किमी. की दूरी पर पिहानी क्षेत्र के घने जंगलों में स्थित है.
यहां पर एक प्राचीन शिवलिंग मौजूद है जिसमें से हमेशा जल की धारा निकलती रहती है.
साथ ही यहां पर एक आकर्षक कुण्ड भी मौजूद है, यहां पर श्रद्धालु या पर्यटक भगवान के दर्शन कर सकते हैं .
अगर आप भी हरदोई जा रहे हैं तो धोबिया पिहानी आश्रम की सैर पर जाना न भूलें,
यहां जाकर आप प्रकृति को करीब से निहार सकते हैं. और शांतिपूर्ण माहौल में कुछ सुकून भरा पल बिता सकते हैं.
Next:
साम्राज्ञी विक्टोरिया की याद में बनी है यूपी की ये आकर्षक इमारत !
Click for More..