Feb 4, 2025, 09:55 AM IST

हरदोई की ये जगहें छुट्टियां मनाने के लिए हैं बेस्ट !

Arti

हरदोई उत्तर प्रदेश का प्राकृतिक सून्दरता से भरपूर एक खूबसूरत जिला है.

यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो पर्यटन की दृष्टि से काफी फेमस हैं.

इन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में से प्रहलाद घाट, संकटहरण मंदिर, हत्याहरण तीर्थ, सांडी पक्षी विहार और राजा नरपत सिंह स्मारक आदि हैं.

अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं तो प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर यहां का शांत माहौल पर्यटन की दृष्टि से आपके लिए बेस्ट हो सकता है.

हत्याहरण तीर्थ यह खूबसूरत सरोवर हरदोई जिले के संडीला तहसील में मौजूद है. मान्यता है कि इस जगह पर भगवान राम रावण की हत्यादोष का पाप मिटाने इसी सरोवर में आए थे. 

 प्रहलाद घाट यह एक खूबसूरत शांत जगह है. यहां पर आप फैमिली या फ्रैंड्स के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं

संकटहरण मंदिर यह जिला मुख्यालय से करीब 20 किमी. की दूरी पर स्थित है, जो भगवान शिव को समर्पित है.

सांडी पक्षी विहार  प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर स्थानीय और विदेशी पक्षियों का ये स्थानीय निवास है. यहां पर आप फैमिली से साथ पिकनिक का प्लान भी कर सकते हैं.

अगर आप भी हरदोई जा रहे हैं तो इन शांत और मनमोहक जगह को विजिट करना न भूलें. यहां पर जाने के लिए आप हरदोई शहर से आसानी से बस या टैक्सी से जा सकते हैं.