Feb 4, 2025, 08:59 AM IST

खूबसूरत हैं प्रयागराज के पास की ये जगहें, क्या आप जाएंगे घूमने ?

Arti

उत्तर प्रदेश भारत का एक खूबसूरत राज्य है जो वर्षों के अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और विरासत के साथ-साथ  पर्ययन स्थल के लिए भी फेमस है

उन्हीं धार्मिक और पर्यटक स्थलों में से प्रयागराज एक ऐसा शहर हैं, जो धर्म आस्था और संस्कृति का केन्द्र बना हुआ है.

अगर आप भी प्रयागराज की इन जगहों पर घूमने जा रहे हैं तो यहां से कुछ ही दूरी पर स्थित इन आकर्षक जगहों पर भी घूमने जा सकते हैं  

आगरा  यह खूबसूरत शहर प्रयागराज से लगभग 420 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां पर आप आगरा का किला, ताजमहल और फतेपुर सीकरी घूमने का प्लान कर सकते हैं 

लखनऊ यूपी की ये जगह अपनी नवाबी संस्कृति और स्वादिष्ट व्यजनों के लिए दूर-दूर तक फेमस है. यहां पर आप रूमी दरवाजा और इमामबाड़ा देख सकते हैं, जो प्रयागराज से 202 किमी. की दूरी पर स्थित है.

वाराणसी यह धर्म और आस्था का एक प्राचीन शहर है,जो संगम नगरी से 136 किमी. की दूरी पर मौजूद है. यहां पर आप गंगा धाट, अस्सी घाट और काशी विश्वनाथ के दर्शन कर सकते हैं  

चित्रकूट यह प्रयागराज से लगभग 134 किमी. की दूरी पर स्थित, एक प्राचीन स्थल है. जिसका संबंध राम वनवास से जुड़ा है. यहां पर आपको भरत मिलाप मंदिर और हनुमान धारा जैसे धार्मिक स्थल देखने को मिलेगें.

इन खूबसूरत धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल पर जाने के लिए आप आसानी से प्रयागराज शहर से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं