Mar 13, 2025, 09:28 AM IST

हरदोई में हैं ये शानदार धार्मिक जगहें, एक बार जरूर करें दर्शन

Inter 107

हरदोई उत्तर प्रदेश का तीसरा सबसे बड़ा जिला है. 

इसे भक्त प्रहलाद का नगर नाम से भी जाना जाता है. इसका पुराना नाम हरिद्रोही था. 

यहां पर भगवान शिव का एक शानदार मंदिर है. जोकि सकाहा गांव में मौजूद है. 

इस कारण शिवालय का नाम शिव संकट हरण मंदिर सकाहा के नाम से जाना जाता है. 

पूरे सावन मास में यहां पर मेला लगता है. जहां पर भक्तों का तांता लगा रहता है. 

ऐसी ही दूसरी शानदार ऐतिहासिक और धार्मिक जगह रौजा सदर जहां पिहानी है. 

यहां पर हर साल रौजा सदर जहां का वार्षिक उर्स ज्येष्ठ माह में आयोजित होता है.

इस दौरान यहां पर भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं. यहां पर आपको विभिन्न दुकानों के साथ कई तरह की मिष्ठानों का आनंद ले सकते हैं.