Mar 13, 2025, 09:13 AM IST

कानपुर से कुछ घंटों की दूरी पर है यह ऐतिहासिक शहर, परिवार साथ घूमने जाना न भूलें

Inter 107

अगर आपका परिवार के साथ कहीं घूमने जाने का प्लान है तो आप यूपी के इस ऐतिहासिक शहर में घूमने के लिए आ सकते हैं.

यह शहर कानपुर देहात से केवल 4 घंटे की दूरी पर स्थित है. इस शहर का नाम झांसी है.  

झांसी में आपको 17वीं शताब्दी में बने झांसी के किले के साथ बरुआसागर किला देखने का भी मौका मिलेगा. 

महलों की बात करें तो यहां पर आपको रानी महल और धतिया पैलेस भी देख सकते हैं.

मंदिरों में आप यहां पर गणेश मंदिर, महालक्ष्मी मंदिर और करगुवंजी जैन मंदिर जाकर दर्शन कर सकते हैं. 

इनके साथ ही यहां पर गढ़मऊ झील जाकर आप यहां की प्राकृतिक सुंदरता का भी आनंद प्राप्त कर सकते हैं. 

आप यहां पर राजा गंगाधर राव की समाधि भी देख सकते हैं. इसका निर्माण 1853 में रानी लक्ष्मी बाई ने करवाया था. 

पहले स्वतंत्रता संग्राम की याद में यहां पर 1857 विद्रोह स्मारक भी बनाया गया है. जहां जाकर आप देशभक्ति से ओत-प्रोत हो सकते हैं.