हरदोई के ये धार्मिक स्थल दर्शन के लिए हैं बेहतरीन, बनाएं परिवार संग जाने का प्लान !

Apr 21, 2025, 01:36 PM IST

हरदोई के ये धार्मिक स्थल दर्शन के लिए हैं बेहतरीन, बनाएं परिवार संग जाने का प्लान !

Arti

हरदोई उत्तर प्रदेश का एक छोटा का जिला है जहां पर दर्शन करने के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मौजूद हैं.

हरदोई उत्तर प्रदेश का एक छोटा का जिला है जहां पर दर्शन करने के कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल मौजूद हैं.

आइए जानते हैं इन धार्मिक स्थलों के बारें में, जहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ दर्शन करने का प्लान बना सकते हैं

आइए जानते हैं इन धार्मिक स्थलों के बारें में, जहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ दर्शन करने का प्लान बना सकते हैं

संकट हरण मंदिर

यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, मान्यता है कि इस मंदिर शिवलिंग दिन तीन बार रंग बदलता हैं.

संकट हरण मंदिर यह प्रसिद्ध मंदिर भगवान शिव को समर्पित है, मान्यता है कि इस मंदिर शिवलिंग दिन तीन बार रंग बदलता हैं.

बाबा मंदिर यह हरदोई जिले का एक प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर है, यह मल्लवां गांव में स्थित भगवान शिव को समर्पित है.

श्री नील कंठेश्वर महादेव यह भगवान शिव को समर्पित एक अनोखा मंदिर है, जहां पर श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या में दर्शन करने के लिए भीड़ लगती है.

धोबिया आश्रम पिहानी यह आश्रम हरदोई शहर के पिहानी क्षेत्र में स्थित है, जहां पर भगवान शिव का एक अनोखा शिवलिंग मौजूद है, जिसमें से लगातार जल धारा बहती रहती है.

सुनासीरनाथ मंदिर  बाबा सुनासीरनाथ का यह मंदिर मल्लवागांव में स्थित है, मान्यता है इस मंदिर से शिवलिमग की स्थापना इन्द्र देव ने की थी.

अगर आप भी हरदोई जा रहे हैं तो इन प्रसिद्ध मंदिर के दर्शन करने जरूर जाएं. यहां पहुंचने के लिए आप आसानी से बस या ट्रेन के जा सकते हैं .