Mar 11, 2025, 01:38 PM IST

हरदोई घूमने का मन है तो इन ऐतिहासिक स्थलों की सैर करना न भूलें !

Arti

हरदोई उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला है जो न सिर्फ धार्मिक और प्राकृतिक स्थलों के लिए जाना जाता है

बल्कि यह दूर-दूर तक अपने ऐतिहासिक स्थलों के लिए भी प्रसिद्ध है, जो पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण  है.

अगर आप भी हरदोई जा रहे हैं तो इन ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने का प्लान बना सकते हैं.

ये आकर्षक स्थल लखनऊ शहर से लगभग 110 किमी. की दूरी पर स्थित है

रौजा सदर जहां पिहानी यह दरदोई का एक प्रसिद्ध ऐतिहासिक और धार्मिक स्थल है, यहां पर हर साल उर्स पर मेले का आयोजन किया जाता है

बावनपुरी यह हरदोई का एक ऐतिहासिक गांव है, इसके पूर्व में एक सूरज कुण्ड नामक तालाब है जिसके पास में एक नकटिया देवी का मंदिर है. यहां पर आप घूमने के साथ देवी के दर्शन कर सकते हैं.

हत्याहरण तीर्थ यह पवित्र तीर्थ सरोवर हरदोई से संडीला क्षेत्र में नैमिषारण्य परिक्रमा क्षेत्र में स्थित है, यहां पर हमेशा पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

विक्टोरिया हॉल  यह हरदोई के प्रमुख ऐतिहासिक स्थलों में से एक है. जो महरानी विक्टोरिया की याद में बनवाया गया है.

अगर आप भी ऐतिहासिक स्थलों पर घूमने के शौकीन हैं तो हरदोई के इन ऐतिहासिक स्थलों पर सैर करने जरूर जाएं