Apr 11, 2025, 11:02 AM IST

परिवार के साथ इस वीकेंड जाएं गोरखपुर की ये जगह, फैमिली पिकनिक बनेगी यादगार!

Inter 107

क्या आपका इस वीकेंड पर अपने परिवार के साथ घूमने जाने का प्लान है.

तो आप इस गर्मी के मौसम में रिफ्रेशिंग फील करने के लिए गोरखपुर की इन शानदार जगहों पर जा सकते हैं. 

गोरखपुर में आप घने जंगल कुसमी फॉरेस्ट जा सकते हैं. यह राप्ती नदी के किनारे पर स्थित है. 

यहां आपको प्राकृतिक सौंदर्यता के साथ विभिन्न प्रकार के पशु, पक्षी और औषधीय पौधे मिलेंगे.

बच्चों को ज्ञान और रोमांच दोनों को एक साथ महसूस करवाने के लिए आप उन्हें रेलवे म्यूजियम ले जा सकते हैं. 

120 साल पुराने इस भवन में आपको सैंकड़ों साल पुराने रेल इंजनों की जानकारी के साथ उन में सफर भी कर सकते हैं.

अंतरिक्ष और तारों में रुचि बढ़ाने के लिए आप बच्चों को वीर बहादुर सिंह तारामंडल ले जा सकते हैं. 

यहां आपको आकाश, स्पेस और तारों के बारे में बेहद ही रोचक जानकारी मिलेगी.