हरदोई की इन खास जगहों को नही देखा, तो आप बहुत कुछ कर देगें मिस!
Arti
अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं, साथ ही किसी शांत और खूबसूरत जगह की तलाश में है, तो हरदोई की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं .
हरदोई उत्तर प्रदेश का एक जिला ही नही, बल्कि इतिहास और प्राकृतिक सुन्दरता का अनूठा संगम भी है.
यह लखनऊ से 110 किमी की दूरी पर स्थित है. हरदोई जाने के लिए आप बस, ट्रेन दोनों के माध्यम से पहुंच सकते हैं.
बावनपुरी हरदोई बावनपुरी हरदोई का एक पौराणिक स्थल है, जो प्रचीन मंदिर और तालाब के लिए प्रसिद्ध है. इसके आस-पास की सुन्दरता पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है.
संकट हरण मंदिर सकाहा यह मंदिर भगनवान शिव को समर्पित है. सकाहा नामक गांव में स्थित इस शिवालय को ‘शिव संकट हरण मंदिर सकाहा’ कहा जाता है. सावन के महीने में यहां पर कावड़ियों की भीड़ लगी होती है.
रौजा सदर जहां पिहानी रौजा सदर जहां पिहानी एक धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थल है. इसकी बेहतरीन मुगलकालीन वास्तुकला की नक्काशी पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र है.
नवाब दिलेर खान का मकबरा शाहाबाद उत्तर प्रदेश राज्य के हरदोई जिले में तहसील और नगरपालिका बोर्ड है. यहीं पर दिलेर खांन का मकबरा स्थित है, जो शांहजहां और औरंगजेब का राज्यपाल था. इस मकबरे के पास में ‘नर्बदा’ नाम का एक भव्य तालाब भी मौजूद है.
धोबिया आश्रम, पिहानी यह उत्तर प्रदेश का पवित्र धार्मिक स्थल है. धोबिया आश्रम पिहानी के आस-पास की प्राकृतिक सुन्दरता, और एडवेंचर पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करते हैं.
अगर आप भी हरदोई जा रहे हैं तो एक बार इन शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगहों को विजिट जरूर करें.