Dec 26, 2024, 09:32 AM IST

 सीतापुर में महमूदाबाद किले को विजिट करना न भूलें!

Arti

महमूदाबाद किला यूपी के सीतापुर जिले मे स्थित है. जो ऐतिहासिक और वस्तुकला की दृष्टि से काफी मनमोहक किला है.

महमूदाबाद किला  की स्थापना 1677 में, खलीफा राजवंश के शासक महमूद खान ने की थी. जो 20 एकड़ जमीन में फैला हुआ है.

यह किला, लखनऊ से 55 किमी. की दूरी पर महमूदाबाद जिले में स्थित है. 

प्रशासनिक एवं आवासीय केन्द्र

यह किला ब्रिटिश औपनिवेशिक और मुगल शासन के दौरान, प्रशासनिक एवं आवास का प्रमुख केन्द्र रहा है.

महमूदाबाद किला 1857 की क्रांति के लिए भी जाना जाता है. इस किले की मजबूत दीवारों नें यहां के नबावों का अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

ऐतिहासिक महत्व

फिल्मों की सूटिंग

इस किलें में भूल-भुलैया2 और उमराव जान जैसी फिल्मों की सूटिंग भी हो चुकी है.

अवध वास्तुकला 

यह किला अवध वास्तुकला के आधार पर आधारित  है. इसके आस पास का माहौल शांत और खूबसूरत है.

यह महल या किला आज भी अपनी आकर्षक सुन्दरता के कारण, दूर से ही पर्यटन प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है.

अगर आप भी घूमने के शौकीन हैं, और इतिहास जानने में रूचि रखते हैं तो दोस्तों के साथ एक बार इसकी सुन्दरता का आनंद जरूर लें.