Jan 3, 2025, 07:54 AM IST

हरदोई जिले की पहचान है हैंडलूम, जानें इसकी क्यों है इसकी डिमांड 

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश में एक जनपद एक उत्पाद के तहत आपको सब जिलों के एक उत्पाद के वजह से पहचान है.

यूपी का हरदोई जिला अपने हैंडलूम की वजह से देशों में जाना जाता है. 

हरदोई जिले में बुनकर सादा कपड़ा, गमछा, कमीज आदि चीजों का कपड़ा बनाते हैं. 

यहां के स्थानीय लोगों को इसी के माध्यम से रोजगार मिल जाता है, जिस कारण इस उत्पाद को और पहचान मिल जाती है.

हरदोई जिले के मल्लावा इलाके में 70 करोड़ रूपए से ज्यादा के कपड़े हर साल निर्मित किए जाते हैं.

हैंडलूम का व्यवसाय लगभग 5 हजार बुनकरों को व्यवसाय प्रदान करता है. 

बहुत पुराने समय से यहां जरी और जरदोजी के शिल्पकारों का एक समूह कार्य करता रहा है.

बहुत से बुनकर इस व्यवसाय से जुड़कर अच्छी खासी जिंदगी बिता रहे हैं.