Dec 29, 2024, 06:11 PM IST

कपड़ा उद्योग के लिए मशहूर है यूपी की ये जिला, विदेशों में भी डिमांड

Kamesh Dwivedi

भारत विविधताओं का देश है, जहां आपको हर जगह का कोई न कोई मशहूर चीज  सुनने व देखने को मिल जाएंगी.

ऐसा ही यूपी का एक जिला है अंबेडकरनगर, जिसे कपड़ा मार्केट के लिए मशहूर माना जाता है.

कहा जाता एक समय यहां का कपड़ा और गमछा वगैरह विदेशों में भी चर्चित थे.

इस जगह के बुनकर और पारंपरिक कारीगर कपड़े के काम कुशल होते हैं.

अंबेडकर नगर के टांडा कस्बा कपड़ों का मुख्य केद्न रहा है, जहां से कॉटन, टेरीकॉट और तमाम तरह के कपड़े तैयार किए जाते हैं.

यहां के कपड़े सिर्फ भारत ही नहीं विदेशों में भी भेजे जाते हैं, और लोग इसे शौक से पहनते हैं.

सरकार भी अंबेडकर नगर के इस कपड़े के उद्योग और कारीगरों को बढ़ावा देने के लिए सहयोग कर रही हैं.

अंबेडकर नगर के लिए कपड़ा उद्योग जान कहा जाता है, क्योंकि यहां के लिए यही रोजी-रोटी का साधन है.

कपड़ों की गुणवत्ता और रेट के मामले में लोग टांडा और जलालपुर को पहली पसंद मानते हैं.