गोरखपुर के इन पार्कों की करें सैर, नजारों को देख नहीं भरेगा मन
Kamesh Dwivedi
भारत देश में कई ऐसी जगह हैं, जिनके सुंदर नजारे आपके मन को मोह लेती हैं.
उत्तर प्रदेश में भी कई नामों के परिवर्तन हो रहे हैं, जिनके पीछे भी इतिहास बताएं जाते हैं.
आज जानेंगे यूपी के गोरखपुर जिले के पार्कों के बारे में, जिनकी प्राकृतिक सुंदरता लोगों को दीवाना बना लेती हैं.
कुश्मी वन
ये गोरखपुर के मनमोहक पार्कों की लिस्ट में शामिल है. यह एक प्रकृति एवं वन्य जीव क्षेत्र है, जो हरियाली से भरपूर है.
अंबेडकर पार्क
इस पार्क को समाज के सुधारकों की याद में बनाया गया है, जो अंबेडकर को समर्पित है. यहां आपको सुंदर नजारों के साथ बौद्ध धर्म की जानकारियां मिलती है.
विद्यावासिनी पार्क
परिवार के साथ आप इस पार्क में घूमने आ सकते हैं. यहां बच्चों के लिए आपको झूले भी मिल जाएंगे.
नेहरू पार्क
ये पार्क भी अपने शानदार नजारों के लिए जाना जाता है. यहां आप नियमित तौर पर आ सकते है, जिससे आप अपने आपको प्रकृति के करीब महसूस करेंगे.
इंद्र बाल विहार पार्क
इस पार्क में आपको सुंदर और सुगंधित फूलों का आनंद ले सकते हैं. यहां आप दोस्तों और परिवार के साथ छोटी मोटी पार्टी का भी मजा ले सकते हैं.