Jan 21, 2025, 12:56 PM IST

गोरखपुर के इन खूबसूरत जगहों की करें सैर, नजारों के हो जाएंगे आप दीवाने

Kamesh Dwivedi

भारत देश में कई खूबसूरत जगहें हैं, जहां लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बनाते रहते हैं.

आइए आज जानते हैं उत्तर प्रदेश राज्य के गोरखपुर जिले के बारे में, जो ऐतिहासिकता और धार्मिकता की भूमि भी कही जाती है.

गोरखपुर की इन जगहों पर आप घूमने का प्लान बना  सकते हैं, जिनके नजारों के आप दीवाने हो जाएंगे.

हम बात करेंगे आज गोरखपुर के पांच खूबसूरत स्थलों के बारे में...

रामगढ़ ताल प्राकृतिक नजारों की सुंदरता को देखना है तो आप रामगढ़ ताल चले आइए, जिसे आम जनमानस मरीन ड्राइव भी कहती है. यह 1700 एकड़ में फैला हुआ है.

गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर का गोरखनाथ मंदिर धार्मिकता और आध्यात्मिकता का केंद्र माना जाता है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

गीता प्रेस गाता प्रेस एक ऐसा ब्रांड बन गया है जो सभी के जुबान पर रहता है. ये धार्मिक पुस्तकों को प्रकाशित करने का प्रसिद्ध केंद्र है. इसकी नींव 1923 में रखी गयी थी. 

कुसम्ही वन यह एक घना जंगल है, जहां एक बुढ़िया माई का मंदिर भी स्थित है. इसमें एक चिड़ियाघर भी बना हुआ है.

राजकीय बौद्ध संग्रहालय इसकी स्थापना 1987 में हुई थी. इसमें पाषाण काल से संबंधित कई मूर्तियां रखी गई हैं.