घूमने के शौकीन गोरखपुर की इन जगहों को विजिट करना न भूले, जहां घूमकर नही भरेगा आपका मन!
Arti
अगर आप भी इस भागदौड़ भरी जिंदगी से परेशान हो चुके हैं, साथ ही किसी शांत और खूबसूरत जगह की तालाश में है, तो गोरखपुर की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं .
गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है, जो अपने खूबसूरत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है.
गोरखपुर, शहर के सभी मुख्य रेलमार्गों से जुड़ा हुआ है. यह लखनऊ से 265 किमी की दूरी पर स्थित है.
रामगढ़ ताल रामगढ़ ताल 1700 एकड़ में फैली एक खूबसूरत प्रकृतिक झील है. इसकी सुन्दरता देखने के लिए सुबह शाम पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.
विष्णु मंदिर यह असुरन चौक के पास मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित है. यह मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है, जो 12 वीं सदी में पाल राजवंश द्वारा बनवायी गई थी. इसके चारो ओर कई देवी देवताओं की मूर्तियां बनी हुई हैं
गीता वाटिका यह एकमात्र ऐसी जगह है जहां पर राधा कृष्ण की 24 घंटे प्रार्थनाएं होती हैं. इस जगह का प्रमुख आकर्षण राधा-कृष्ण का मंदिर है.
कुसुम्ही विनोद वन यह राष्ट्रीय राजमार्ग-28, 9 किमी. पर स्थित है. यह बच्चों के लिए एक छोटा पिकनिक स्थान है, जहां पर छोटा सा जानवरों सहित चिड़ियाघर है. यहां के लिए आप फैमिली पिकनिक का भी प्लान कर सकते हैं.
अगर आप भी गोरखपुर जा रहे हैं तो इन शांत और खूबसूरत जगहों को विजिट जरूर करें. यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ शांति भरे माहौल में घूमने का आनंद ले लकते हैं.