Apr 11, 2025, 07:13 AM IST
गोरखपुर के बेहद पास है यह शानदार जगह, दुनिया भर से आते हैं पर्यटक!
Inter 107
उत्तर प्रदेश में आपको बौद्ध धर्म के मंदिर और तीर्थ स्थल भी भारी संख्या में दिखाई देते हैं.
ठीक इसी तरह यूपी का एक शहर बोद्ध धर्म के लिए बेहद ही खास है. जोकि कुशीनगर है.
कुशीनगर में पूरे साल दुनिया भर से बौद्ध धर्म के अनुयायी काफी तादाद में आते हैं.
यहां आने के बाद भगवान गौतम बुद्ध के मंदिर के साथ-साथ एक और शानदार जगह जा सकते हैं.
वह जगह कुशीनगर का संग्रहालय है. जिसे राजकीय बौद्ध संग्रहालय के नाम से भी जाना जाता है.
यह संग्रहालय इंडो-जापान-श्रीलंकन बौद्ध केंद्र के पास हैं. जहां आपको ASI की खुदाई में मिली कलाकृतियाँ और अवशेष दिखाई देंगे.
आप यहां पर सोमवार को छोड़कर किसी भी दिन सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक आ सकते हैं.
यहां पर अंदर जाने के लिए कोई टिकट नहीं लगता है. हालांकि कैमरा के लिए 20 रुपये शुल्क देना होता है.
Next:
कानपुर का ये शानदार पर्यटन स्थल, किसी समय पर था कुख्यातों का अड्डा
Click for More..