कानपुर का ये शानदार पर्यटन स्थल, किसी समय पर था कुख्यातों का अड्डा

Apr 11, 2025, 05:56 AM IST

कानपुर का ये शानदार पर्यटन स्थल, किसी समय पर था कुख्यातों का अड्डा

Inter 107

पूर्व का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में घूमने के लिए कई शानदार स्थल हैं.

पूर्व का मैनचेस्टर कहे जाने वाले कानपुर में घूमने के लिए कई शानदार स्थल हैं.

ऐसा ही एक शानदार और रोमांच से भरपूर जगह कानपुर का चिड़ियाघर है. 

ऐसा ही एक शानदार और रोमांच से भरपूर जगह कानपुर का चिड़ियाघर है. 

कानपुर देहात से केवल डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित स्थल पर आने के लिए आप निजी कार के साथ टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

कानपुर देहात से केवल डेढ़ घंटे की दूरी पर स्थित स्थल पर आने के लिए आप निजी कार के साथ टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसकी स्थापना 4 फरवरी 1974 में हुई थी. तब इसका नाम सर एलेन फॉरेस्ट रखा गया था. 

उत्तर भारत के सबसे बड़े चिड़ियाघरों में से एक ज़ू में आप विभिन्न प्रकार के स्तनधारियों, पक्षियों और सरीसृपों को देख सकते हैं. 

70 एकड़ में फैले हुए इस क्षेत्र में विभिन्न जानवरों को देखने के लिए अलग अलग बाड़े बनाए गए हैं.

चिड़ियाघर बनने से पहले यह एक घना जंगल था. जो जुआड़ी, कच्ची शराब बनाने वाले, चोर, डकैतों के अड्डे से कुख्यात था.

तब वन मंत्री चौधरी चरण सिंह के प्रस्ताव के बाद इस जगह को कानपुर प्राणि उद्यान बनाने का फैसला लिया गया था.