Jan 20, 2025, 12:32 AM IST

किसी पिकनिक स्पॉट से कम नही है यूपी का ये सुन्दर ताल !

Arti

अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, और किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाने की सोच रहे हैं, तो यूपी का “रामगढ़ ताल” आपके लिए बेस्ट पिकनिक स्पॉट हो सकता है.

रामगढ़ ताल यूपी के गोरखपुर जिले में स्थित है,जो प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक खूबसूरत विशाल झील है.

गोरखपुर शहर के सभी मुख्य रेलमार्गों से जुड़ा हुआ है. यह लखनऊ से 265 किमी की दूरी पर स्थित है. 

 यह गोरखपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों मे से एक है, जो शहर के बीचो-बीच में स्थित है.

इसके चारो तरफ की हरियाली और शांत वातावरण लोगों को प्रकृति के करीब लाता है. इसके इसी मनमोहक दृश्य की वजह से सुबह और शाम पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है.

बोटिंग इस ताल के पास बैठकर आप शांति का अनुभव कर सकते हैं, साथ ही वोटिंग का भी आनंद ले सकते हैं

फोटोग्राफी झील के किनारे बैठकर आप तरह-तरह के पक्षियों को देख सकते हैं और फोटोग्राफी के भी मजे ले सकते हैं

अगर आप भी गोरखपुर जा रहे हैं तो “रामगढ़ ताल”  को विजिट जरूर करें, जो एक बेस्ट पिकनिक है. यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ शांति भरे माहौल का आनंद ले सकते हैं.