Mar 12, 2025, 12:57 PM IST
यूपी के मनमोहक जगहें घूमने के लिए है बेहतरीन, यहां सैर के बाद दिल हो जाएगा खुश !
Arti
गोरखपुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां पर कई सारी घूमने की बेहतरीन जगहें मौजूद है.
प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर इन जगहों पर आप दोस्तों या फैमिली के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं
इन्दिरा बाल विहार पार्क ये आकर्षक पार्क शहर के गोलघर में स्थित है, यहां पर बच्चों के खेलने से लेकर घूमने वाले लोगों के लिए भी व्यवस्ठा की गई है.
प्रेमचन्द्र पार्क हरियाली से भरपूर यह पार्क अलहादपुर में स्थित है, जहां कभी प्रसिद्ध साहित्यकार प्रेमचन्द्र रहा करते थे.
सरकारी वी पार्क यह शहर के बीचो-बीच रेलवे कार्यालय के पास में स्थित है, जो विन्ध्यवासिनी पार्क के नाम से प्रसिद्ध है.
नेहरू मनोरंजन पार्क यह वही जगह है जहां पर 1937 में पं नेहरू को गिरफ्तार किया गया है.
पं दीनदयाल उपाध्याय पार्क ये खूबसूरत पार्क गोरखपुर विश्वविद्यालय के सामने स्थित है, यहां पर शाम और सुबह के समय घूमने वालों की भीड़ लगी रहती है.
गोरखपुर जा रहे हैं तो इन आकर्षक जगहों को विजिट जरूर करें.
Next:
पिकनिक और मस्ती के लिए बेहतरीन स्पॉट है कानपुर देहात के पास की ये जगहें !
Click for More..