Mar 12, 2025, 12:10 PM IST

पिकनिक और मस्ती के लिए बेहतरीन स्पॉट है कानपुर देहात के पास की ये जगहें !

Arti

अगर आप भी इन गर्मी की छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कानपुर देहात से कुछ दूरी पर कई आकर्षक जगहें मौजूद हैं.

ये आकर्षक जगहें प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर वाटरफॉल्स और झीलें है, जो फैमिली या दोस्तों के साथ पिकनिक और मौज-मस्ती के लिए बेहतरीन जगहें है.

यहां जाने के लिए आप आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं .

सिरसी वाटरफॉल ये आकर्षक वाटरफॉल कानपुर देहात से 7 घंटे की दूरी पर स्थित है, जो मिर्जापुर के डैम से गिरता है.

राहेन वाटरफॉल कानपुर देहात से लगभग 6 घंटे की दूरी पर स्थित है ये खूबसूरत जगह, जो मध्यप्रदेश के खजुराहो में केन नही पर स्थित है. 

केवटी झरना मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित यह खूबसूरत झरना सिरमौर रोड पर स्थित है, मानसून के समय पर आप इस जगह पर घूमने का प्लान कर सकते हैं. 

चचाई वाटरफॉल यह आकर्षक झरना मध्यप्रदेश के बिहड़ नदी पर स्थित है, जो भारत के एकल बूंद वाले झरनों में गिना जाता है.

अगर आप भी कानपुर देहात  जा रहे हैं और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगहों पर घूमने के शौकीन हैं तो इन जगहों पर सैर करने जरूर जाएं.