Jan 7, 2025, 05:53 PM IST

पढ़िए फिराक गोरखपुरी के दिल छू जाने वाली शायरियां

Kamesh Dwivedi

फिराक गोरखपुरी एक बहुत ही प्रसिद्ध शायर है, जिनकी शेर और कविताओं के लोग कायल रहते हैं.

आइए पढ़ते हैं आज फिराक गोरखपुरी की फेमस शायरियां...

किसी का यूं तो हुआ कौन उम्र भर फिर भी, ये हुस्न-ओ-इश्क तो धोका है सब, मगर फिर भी

मुझको मारा है हर इक दर्द-ओ-दवा से पहले, दी सजा इश्क ने हर ज़ुर्म-ओ-खता से पहले

यह नर्म नर्म हवा झिलमिला रहे हैं चिराग, तेरे ख्याल की खुश्बू से बस रहे हैं दिमाग

तुम मुखातिब भी हो करीब भी हो, तुम को देखें कि तुम से बात करें

बात निकले बात से जैसे वो था तेरा बयां, नाम तेरा दास्तां-दर-दास्तां बनता गया

जिन की जिंदगी दामन तक है बेचारे फरजाने हैं, खाक उड़ाते फिरते हैं जो दीवाने हैं