Apr 9, 2025, 09:58 AM IST

गोरखपुर की इन जगहों पर बनाएं घूमने का प्लान, जो किसी टूरिस्ट प्लेस से नहीं है कम !

Arti

अगर आप भी इस वीकेंड कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो यूपी के गोरखपुर शहर में घूमने की कई बेहतरीन जगहें मौजूद हैं .

यहां पर आप परिवार और दोस्तों के साथ घूमने जा सकते हैं

यहां जाने के लिए आप आसानी से निजी साधन या बस से पहुंच सकते हैं.

शहीद अशफाक उल्ला खां उद्यान यह गोरखपुर शहर में स्थित एक आकर्षक जगह हैं जहां पर आपको तरह-तरह पशु-पक्षी देशने को मिलेगें .

राम जानकी विवाह पंडाल यह गोरखपुर में मौजूद एक मनमोहक जगह हैं, यहां पर रामनवमी के अवसर पर रामलीला का भव्य मंचन किया जाता है.

वीर बाहादुर सिंह तारा मंडल यह तारामंडल गोरखपुर शहर में स्थित प्रमुख आकर्षणों में से एक है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.

इमामबाड़ा छावनी यह प्रसिद्ध इमामबाड़ा छावनी पर्यटकों के पसंदीदा जगहों में से एक हैं,यहां पर दूर -दूर से घूमने के लिए लोग आते हैं.

अगर आप भी गोरखपुर जा रहे हैं तो इन जगहाें की एक बार सैर करने जरूर जाएं.