बलरामपुर के ये आकर्षक स्थल घूमने के लिए हैं बेहतरीन, बनाएं सैर का प्लान !
Arti
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं और कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं
तो बेहद कम बजट में उत्तर प्रदेश की इन जगहों पर आप एन्जॉय कर सकते हैं.
बिजलीपुर मंदिर यह बलरामपुर के प्रसिद्ध मंदिर में से एक है, जिसे 11वीं सदी में वहां के महाराजा ने बनवाया था, जो आज भी श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बना हुआ है.
रानी तालाब यह बलरामपुर शहर का एक आकर्षक तालाब है, जो बोटिंग और पिकनिक के लिए पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में से एक है.
सिटी पैलेस यह खूबसूरत इमारत बलरामपुर में स्थित एक सांस्कृतिक विरासत है, जो अपनी खूबसूरत नक्काशी की वजह के पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना है.
देवीपाटन मंदिर देवीपाटन का यह मंदिर तुलसीपुर में स्थित एक प्राचीन मंदिर है, जो देवी पाटेश्वरी को समर्पित है.
माया होटल यह बलरामपुर तहसील के पीछे स्थित एक भव्य और विशाल होटल है, जो एक समय में यहां के महाराजा का महल हुआ करता था.
अगर आप भी बलरामपुर जाएं तो इस मशहूर जगहों की सैर जरूर करें, जो आपकी यात्रा को यादगार बना देगें.