Jan 12, 2025, 06:21 PM IST

गोरखपुर की इन 5 जगहों पर बनाएं विंटर ट्रिप प्लान

Kamesh Dwivedi

सर्दियों के आते ही हम कहीं ना कहीं घूमने का प्लान जरूर बनाते हैं.

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में ऐसी जगह हैं, जिनकी खूबसूरती के आप दीवाने हो जाएंगे.

गोरखपुर में कई ऐतिहासिक और धार्मिक जगह है, जो लोगों की पसंद बनी रहती है.

आइए जानते हैं इन 5 जगहों के बारे में…

कुशीनगर  भगवान बुद्ध के बारे में तमाम जानकारी देती है ये जगह, क्योंकि ये बुद्ध की महापरिनिर्वाण स्थली है. कुशीनगर घूमने के लिए शानदार जगह है.

मगहर ये जगह जहां महान कवि कबीरदास का अंतिम समय बीता है. इस जगह को भी बहुत खास माना जाता है.

 तरकुलहा देवी मंदिर इस मंदिर को आजादी के संग्राम से भी जोड़ कर देखा जाता है. यह गोरखपुर की फेमस जगहों में शामिल है.

देवरहा बाबा आश्रम इस जगह को लोग बहुत मानते हैं. और ये गोरखपुर की एक जानी मानी जगह है. 

बुढ़िया माता का मंदिर ये मंदिर 6 हजार साल पुराना है. बुढ़िया माता का मंदिर गोरखपुर का एक मशहूर मंदिर है, यहां आपको जरूर आना चाहिए.