क्या आप जानते हैं कि बलरामपुर की ये जगहें घूमने के लिए हैं बेस्ट !
Arti
अगर आप इन छुट्टियों मे कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, साथ ही किसी शांत और खूबसूरत जगह की तालाश में है, तो बलरामपुर की ये जगहें आपके लिए बेस्ट जगहें आपके लिए बेस्ट है.
बलरामपुर राप्ती नदी के किनारे स्थित एक खूबसूरत जिला है, जो अपने खूबसूरत ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है.
बलरामपुर शहर के सभी मुख्य रेलमार्गों से जुड़ा हुआ है. यह लखनऊ से 170 किमी की दूरी पर स्थित है.
बिजलीपुर मंदिर यह तहसीलपुर के निकट स्थित भगवान शिव की एक प्रसिद्ध मंदिर है. इस मंदिर की वास्तुकला काफी खूबसूरत है. जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.
सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य यह बलरामपुर और गोंड़ा जिले मे स्थित है, जो नेपाल सीमा से लगे महादेवपुरी जंगलों से जुड़ा हुआ है. इस प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगह पर आप प्रवासी पक्षी, हिरन, जंगली सुअर आदि देख सकते हैं.
देवी पाटन मंदिर यह बलरामपुर का सबसे प्रसिद्ध मंदिर है, जो मां दुर्गा के 51 शक्तिपीठों में से एक है. मान्ता है कि यहां पर देवी सती का दाहिना कंधा गिरा था. जिस वजह से इसे देवी पाटेश्वरी का मंदिर भी कहा जाता है.
जय प्रभाग्राम जय प्रभाग्राम बलरामपुर की एक खूबसूरत जगह है, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
अगर आप भी बलरामपुर जा रहे हैं तो एक बार इन शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जगहों को विजिट जरूर करें.