Jan 9, 2025, 06:49 AM IST

गोरखपुर की इन जगहों की जरूर करें सैर, नजारे देख हो जाएंगे मत्रमुग्ध

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य जो अपने विभिन्न धार्मिक, ऐतिहासिक और संस्कृति के लिए जना जाता है.

आइए आज आपको बताते हैं गोरखपुर की कुछ जगहों के बारे में, जिन्हें देख आप खुश हो जाएंगे.

रामगढ़ ताल अपने प्राकृतिक वातावरण के मनोरम दृश्य और शांतिप्रिय जगहों के लिए जाना जाता है. आप यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आ  सकते हैं.

बुढ़िया माई मंदिर गोरखपुर का यह प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है. कहा जाता है जंगलों में रहने वाले थारू जाति के लोग तीन पिंड बनाकर वनदेवी की पूजा करते हैं. 

नौका विहार यह एक सुंदर झील है. जहां लोग नौका राइड का आनंद लेते हैं. यह अपने खूबसूरत दृश्यों के लिए जाना जाता है.

विष्णु मंदिर गोरखपुर का ये मंदिर भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर की रोज की आरती और होने वाले भजन के लिए भक्त आकर्षित होते हैं.

नेहरू पार्क इस पार्क का नाम पंडित जवाहर लाल नेहरू के नाम पर रखा गया है. यह पार्क अपने खूबसूरत फूल और सुंदर नजारों के लिए लोगों की पसंद हुआ करता है.