Jan 2, 2025, 05:45 PM IST

गोंडा से 120 किलोमीटर की दूरी पर बसे इन जगहों के हो जाएंगे आप दीवाने

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश का जिला गोंडा भी अपने ऐतिहासिक और धार्मिक वजहों के कारण जाना जाता रहा है.

गोंडा से 120 किलोमीटर की दूरी पर उत्तर प्रदेश की राजधानी और नवाबों की नगरी कही जाने वाली लखनऊ स्थित है.

गोंडा से कुछ दूरी पर बसी इस जगह के कुछ जगहों के आप दीवाने हो जाएंगे.

रूमी दरवाजा यह 60 फीट लंबा प्रवेश द्वार 1784 में नवाब आसफ-उद-दौला के द्वारा बनाया गया. यह गेट लखनऊ का काफी सुंदर गेट है.

छतर मंजिल यह अवध के शासकों और पत्नियों का निवास स्थान हुआ करता था. इमारत के अंदर छतर के आकार का गुंबद लोगों के आकर्षक का केन्द्र है.

हुसैनाबाद घंटाघर यह घंटाघर 221 फीट की ऊंचाई का है. इसमें लगी घड़ी का पेंडुलम 14 फीट लंबा है.

जनेश्वर मिश्र पार्क गोमती नगर में स्थित यह पार्क एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पार्क है. यह पार्क 375 एकड़ में फैला हुआ है. इसे देखने के लिए बहुत भीड़ होती है.

चटोरी गली  गोमती नगर में मौजूद यह चटोरी गली बहुत प्रसिद्ध है. शाम होते ही यहां बहुत भीड़ लग जाती है.