Mar 11, 2025, 08:42 AM IST

सुल्तानपुर का फेमस धोपाप धाम, रामायण काल के इस मंदिर में लगती है श्रद्धालुओं की भीड़

Inter 107

अगर आपको भी धार्मिक जगह पर घूमने जाने की रूचि है. तो सुल्तानपुर के इस मंदिर एक बार आप जरूर जाएं.

इस मंदिर का नाम धोपाप धाम मंदिर है. जोकि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के लम्भुआ विकास खंड में है. 

यह मंदिर गोमती नदी के किनारे बना हुआ है. 

मान्यता है कि भगवान राम ने रावण का वध करने के बाद इसी स्थान पर स्नान किया था. 

इसी मान्यता के कारण ही इस जगह को धोपाप धाम कहते हैं. 

इस मंदिर की खास बात यह है कि यहां पर भगवान राम, माता जानकी, लक्ष्मण, भरत, और शत्रुघ्न की मूर्तियां हैं. 

इसी के साथ ही यहां पर राधा-कृष्ण की भी मूर्तियां हैं. और तो और गर्भगृह के दरवाजे के दोनों तरफ हनुमान जी विराजमान हैं. 

यहां पर ज्येष्ठ महीने के 10वें दिन गंगा दशहरा और चैत्र रामनवमी पर लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में लोग आते हैं.