Jan 19, 2025, 04:40 PM IST
आध्यात्मिक शक्ति में सराबोर कर देती है, गोंडा से 50 किलोमीटर दूर बसी ये जगह
Kamesh Dwivedi
भारत को विविधताओं का देश कहा जाता है, जहां तमाम प्रकार की जगहें, परंपराएं, उनके विधि-विधान, आदि चीजें प्रसिद्ध है.
आज हम आपको भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के एक ऐसे जिले में ले चलेंगे, जिसका एक जिला अपने संस्कृति और अध्यात्मिकता के लिए मशहूर है.
यह जगह है श्रावस्ती जो गोंडा जिला से मात्र 50 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, तो यूपी के वालों के लिए ये कम दूरी, कम पैसों में मिलने वाली शानदार जगह है.
आइए जानते हैं आज एक ऐसे टूरिस्ट प्लेस को, जहा जाने से आपका मन तमाम दुनियादारियों से हटकर शांति की ओर लग जाता है.
श्रावस्ती को भगवान बुद्ध के जीवनकाल का एक प्रमुख स्थल माना जाता है. इस जगह को इतिहास, संस्कृति और शांति का संगम भी कह सकते हैं.
आनंदबोधि और जेतवना मठ भगवान बुद्ध के प्रवचन के लिए जाना जाता है. इस जगह को धार्मिक आकर्षण के लिए जाना जाता है.
मानसिक शांति और ध्यान के लिए इस जगह को जाना जाता है, जहां आप प्राकृतिक सुंदरता का आनंद ले सकते हैं.
यहां आपको दुनिया की भागदौड़ से सुकून मिलता है और एक अलग अनुभव मिलता है.
Next:
भगवान बुद्ध की नगरी कही जाती है गोंडा से कुछ घंटों की दूरी पर बसी ये जगह, जिसकी खूबसूरती के आप
Click for More..