Mar 7, 2025, 11:44 AM IST

यूपी की ये खूबसूरत जगह प्रवासी पक्षियों का है  स्वर्ग, सैर करना न भूलें !

Arti

अगर आप भी पशु-पक्षियों के शौकीन हैं तो उत्तर प्रदेश का गोंडा शहर आपके लिए एक अच्छी जगह हो सकती है.

यहां पर एक आकर्षक प्राकृतिक स्थल मौजूद है, जिसे प्रवासी पक्षियों का घर माना जाता है.

यह गोंडा शहर से 45 किमी. दूर लगभग 12 हजार हेक्टेयर में फैला है, जो पार्वती अरगा पक्षी विहार के नाम प्रसिद्ध है.

यह विहार दो झीलों पार्वती और अरगा से मिलकर बना है, जहां पर विभिन्न प्रकार के पक्षी आकर रहते हैं, विशेषकर साइबेरियन पक्षी.

इस खूबसूरत पक्षी विहार को रामसर साइट पर भी देखा जा सकता हैं, जो अपने प्राकृतिक सुन्दरता के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है

यहां पर आप कई तरह के देशी और विदेशी पक्षियों को देखने का आनंद ले सकते हैं.

ये एक प्रसिद्ध पर्यटक स्थल होने के कारण यहां पर हर साल लाखों की संख्या में घूमने के लिए लोग आते है.

अगर आप भी गोंडा जा रहे हैं तो पार्वती अरगा पक्षी विहार घूमने जरूर जाएं, यहां पर आप आसानी से बस या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं.