Feb 5, 2025, 11:48 AM IST

यूपी के ये दर्शनीय स्थल घूमने के लिए हैं बेहतरीन, नही गए हैं तो जाएं जरूर  !

Arti

उत्तर प्रदेश भारत के उन प्रसिद्ध  प्रदेशों में से एक है जो प्राचीन काल से ही अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और धार्मिक स्थलों के लिए देश-विदेशों तक फेमस रहा है.

उन्हीं में से कुछ धार्मिक स्थलों के लिए यूपी का गोरखपुर शहर भी जाना जाता  है, जहां पर दूर-दूर से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं.

यह शहर लखनऊ से  लगभग 269 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां जाने के लिए आप बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं 

भगवान विष्णु मंदिर यह प्राचीन मंदिर मेडिकल कॉलेज रोड पर स्थित भगवान विष्णु को समर्पित है. इस मंदिर के परिसर में हर साल, दशहरे के मौके पर भव्य रामलीला का आयोजन किया जाता है. 

राधा कृष्ण मंदिर ये गोरखपुर के प्राचीन मंदिरों में से एक है जो अलीनगर बाजार मे स्थित है. इस मंदिर की धार्मिक आस्था एवं सुन्दर वास्तुकला श्रद्धालुओं और पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करता है.

सूर्यकुंड धाम मान्यता है कि यह सूर्यकुंड सम्पूर्ण भारत में स्थित 26 सूर्यकुंड में से एक है. कहा जाता है कि इस जगह पर ही भगवान राम सूर्यदेव की अराधना करते थे. 

मानसरोवर यह दसवीं शताब्दी का बना एक धार्मिक स्थल है,जहां पर काले रंग का एक प्राचीन शिवलिंग मौजूद है.  इस सरोवर में एक बड़ा त्रिशूल, देवी पार्वती के मंदिर के अलावा दो सती स्थल मौजूद हैं. 

बसियाडीह देवी स्थल यह प्रसिद्ध एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है जो डोमिनगढ़ रेलवे स्टेशन के पास स्थित है, यहां पर देवी दुर्गा, मां अन्नपूर्णा और मंदिर स्थित हैं.

अगर आप भी दर्शनीय स्थलों पर जाने के शौकीन हैं तो इन धार्मिक जगहों एक बार विजिट जरूर करें. जहां पर आप शांतिपूर्ण माहौल का आनंद भी ले सकते हैं