Apr 16, 2025, 07:44 AM IST

सीतापुर में मौजूद हैं घूमने की बेहतरीन जगहें, बनाएं जाने का प्लान !

Arti

अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, और कहीं कम बजट में सैर का प्लान कर रहे हैं

तो उत्तर प्रदेश के सीतापुर शहर में कई मशहूर जगहें मौजूद है जहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ सैर करने जा सकते हैं

आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में, जहां पर आप आसानी के निजी साधन या बस से भी पहुंच सकते हैं

तिकोनिया पार्क यह सीतापुर का एक आकर्षक पार्क हैं, यहां पर सैर के लिए सुबह-शाम स्थनीय लोगों की भीड़ होती है .

सरोजनी वाटिका हरियाली से भरपूर यह एक खूबसूरत पार्क है, यहां पर कई तरह की खूबसूरत मूर्तियां लगी हुई है.

इलसिया पार्क यह खूबसूरत पार्क सीतापुर में स्थित एक आकर्षक जगह है, जो बच्चों की पसंददीदा जगहोें में से एक है. 

नैमिषारण्य यह सीतापुर में स्थित प्रमुख धार्मिक जगह है, जिसकी चर्चा पुराणों में भी की गई है.

अगर आप भी सीतापुर जाएं तो एक बार इन आकर्षक जगहों की सैर जरूर करें.