Jan 6, 2025, 11:07 AM IST
12 महीनों दूध देती है इस चमत्कारी मंदिर की गाय, जानें इसका रहस्य
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश देश का सिर्फ बड़ा राज्य ही नहीं, बल्कि ये इतिहास और धर्म के रहस्यों का खजाना भी है.
इसके कई चमत्कारिक स्थल हैं, जो लोगों को हैरान कर देते हैं.
आज जानेंगे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिला के बारे में, जो जिले से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
इस मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम सीता और हनुमान की मूर्ति स्थापित है, जो रूपईडीड विकासखंड के बनघुसरा में स्थित है.
लोगों का कहना है कि इस मंदिर में एक कामधेनू गाय है, जिसके दूध ही वहां हमेशा भोग लगता है. इस गाय के दर्शन से लोगों की मनोकामना पूरी होती है.
साधु-संतों के अनुसार इस मंदिर के निर्माण के बाद इस जगह का नाम शांत मनोरम तपोवन आश्रम झाली धाम रखा गया.
झाली धाम मंदिर के आश्रमों में कई प्रकार के कार्यक्रम आयोजित होते हैं. आषाढ़ और वैशाख की पूर्णिमा पर यहां भक्तों की अच्छी खासी भीड़ होती है.
बताया जाता है कि इस मंदिर की स्थापना श्री श्री 108 स्वामी राममिलन दास महाराज जी ने की थी.
Next:
तीर्थों का राजा प्रयागराज की इन बातों को जान आप हो जाएंगे हैरान!
Click for More..