Jan 7, 2025, 05:30 PM IST
जानिए मां पटमेश्वरी देवी का रहस्य, अत्याचारों के अंत के लिए जाना जाता है ये मंदिर
Kamesh Dwivedi
आज उत्तर प्रदेश राज्य के गोंडा जिला के मेहनौन में स्थित मां पटेश्वरी देवी मंदिर के इतिहास के बारे में जानेंगे.
मां की दर्शन करने के लिए भक्तों की कतार लगी होती है यहां.
बताया जाता है कि ये मंदिर सैकड़ों साल पुराना है, जो स्थानीय लोगों के भक्ति का केन्द्र है.
कहा जाता है कि यहां एक राजा हुआ करता था, जिसका अत्याचार बहुत बढ़ गया था. सभी लोग उससे परेशान हो चुके थे.
फिर मां पटेश्वरी ने इनका वध करके लोगों को उस राजा के अत्याचार से मुक्त कराया था.
वध करने के बाद मां ने अपना देह त्याग दिया था, और मां यहां पिंड के स्वरूप में विराजमान हो गई.
जिसके बाद हर सोमवार और शुक्रवार को भक्तों की भीड़ माता के दर्शन के लिए होती है.
पुराणों में इस जगह का जिक्र मिलता है. कहा गया है कि भगवान शिव ने यहां रात्रि का विश्राम किया था.
एक और कहानी बताई जाती है कि एक राजा ने नवविवाहित दुल्हन की डोली रोकने का प्रयास किया, तो दुल्हन ने राजा के ही तलवार से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.
Next:
प्रयागराज जा रहे हैं तो अखिलेश्वर महादेव मंदिर जाना न भूलें!
Click for More..