प्रयागराज जा रहे हैं तो अखिलेश्वर महादेव मंदिर जाना न भूलें!
Arti
अगर आप भी घूमने-फिरने के शौकीन हैं, और किसी धार्मिक स्थल पर जाने का सोच रहे हैं, तो प्रयागराज का अखिलेश्वर महादेव मंदिर आपके लिए बेस्ट जगह हो सकती है.
अखिलेश्वर महादेव मंदिर प्रयागराज के रसूलाबाद इलाके में स्थित है. इसका निर्माण चिनामाया मिशन के तहत 2004 में हुआ था, और प्राण प्रतिष्ठा 2009 में की गई.
यह रसूलाबाद घाट रोड से 500 वर्ग फुट के क्षेत्र में फैला हुआ है. श्री अखिलेश्वर महादेव ध्यान मंडपम का आकार राजस्थान के गुलाबी सैंडस्टोन को तराशकर किया गया है.
वहीं इसके भूतल की रचना, इस आधार पर की गई है, कि 300 से अधिक व्यक्तियों के सत्संग भवन और श्री अखिलेश्वर महादेव के जरूरत की सभी सेवाओं को समायोजित किया जा सके.
इस मंदिर की नक्काशी बेहद खूबसूरती से की गई है. गर्भगृह में काले संगमरमर का शिवलिंग, सफेद संगमरमर की भगवान शिव की ध्यानमुद्रा में विशाल प्रतिमा, और माता पार्वती, गणेश जी की स्थापना की गई है. बाहर की ओर नंदी को स्थापित किया गया है.
बता दें कि यह मंदिर सुबह 5 बजे से 12:30 और शाम 4 बजे से 9:30 तक खुला रहता है. सावन के महीने मे यहां पर श्रद्धालुओं की विशेष भीड़ देखी जाती है.
यह संगम से लगभग 10 किमी. और प्रयागराज जंक्शन से 6 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां पर आप बस, ऑटो या टैक्सी से आसानी से जा सकते हैं.
यह मंदिर अपनी खूबसूरत वास्तुकला और शांत वातावरण की वजह से पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
अगर आप प्रयागराज जा रहे हैं तो एक बार अखिलेश्वर महादेव मंदिर घूमने जरूर जाएं.