Jan 1, 2025, 06:00 PM IST

गोंडा के इन जगहों पर मनाएं नया साल, नजारे के हो जाएंगे कायल

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश का गोंडा जिला अपने आप बहुत खास माना जाता है.

ऐतिहासिक और धार्मिक जगहों के मामले में इस जिले की भूमि की चर्चा रहती है.

नया साल 2025 में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो गोंडा की इन जगहों पर जाएं. ये आपको सुकून भरी जिंदगी देगा.

आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में....

स्वामी नारायण मंदिर छपिया 1781 में स्वामी नारायण का जन्म गोंडा के छपिया में हुआ था. यह मंदिर स्वामी नारायण को ही समर्पित है.

वाराही मंदिर यह मंदिर आदिशक्ति के वाराही रूप को समर्पित है. कहा जाता है सुखनई नदी के किनारे मां वाराही देवी प्रकट हुई थी.

पसका संगम इस स्थान को लघु प्रयाग के रूप में जाना जाता है. यहा गोस्वामी तुलसीदास का जन्म हुआ था. 

पार्वती अरगा पक्षी विहार इस जगह पर जो नदी बहती है कहा जाता है कि वह भगवान शिव और पार्वती के प्रेम का प्रतीक है. यहां कई विदेशी पक्षियों का डेरा आपको मिल जाएगा.