Dec 26, 2024, 11:48 AM IST
यूपी में कुल 75 जिले हैं, लेकिन इस समय महाकुंभ को भी एक जिला मान लिया गया है तो 76 जिले हो चुके हैं.
ऐसे तमाम जिले हैं, जिनके इतिहास अचंभित कर सकते हैं.
ऐसा ही यूपी का एक जिला है बस्ती, जो 150 साल से ज्यादा पुराना है.
आज जानेंगे बस्ती जिले का इतिहास....
प्राचीन काल में बस्ती को भगवान राम के गुरू वशिष्ठ ऋषि के नाम वशिष्ठी नाम से जाना जाता था.
अयोध्या से सटा यह जिला बस्ती प्राचीन काल में कोशल देश का हिस्सा था.
यह जगह 6 मई 1865 को गोरखपुर से अलग होकर नया मुख्यालय बना और नाम पड़ा बस्ती.
आज इस जिले को बने 150 साल से अधिक हो चुके हैं, और लोगों की पसंद बना हुआ है.